फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मेवना गांव में युवक ने घर के अंदर ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। कुछ समय पश्चात जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मेवना गांव निवासी कल्लू के 28 वर्षीय पुत्र पवन कुमार ने घर के अंदर ज़हरीला पदार्थ खा लिया। जिससे कुछ समय पश्चात उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई। तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दिया। तभी इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गई तो मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।