फतेहपुर आकांक्षी जनपद फतेहपुर में चयनित आकांक्षी विकासखंड हथगाँव में नीति आयोग के निर्देशानुसार संकल्प सप्ताह का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर श्री सूरज पटैल के नेतृत्व में विकासखंड की समस्त ग्राम पंचायतों में आच्छादित आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा सुपोषित परिवारपोषण मेलों व गोष्ठियों का आयोजन सफलता पूर्वक गया I इसी तारतम्य में बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष कुमार पाल एवं सहयोगी विकास संस्थाओं पिरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनवर हुसैन खान, प्रथम 1000 दिवस परियोजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुभव गर्ग आदि के सहयोग से ग्राम पट्टीशाह एवं हरिरामपुर कथौली में वृहद सुपोषित परिवार – पोषण मेलों का आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सीमा देवी ,जनकदुलारी ,फूलमती ,मिथलेश ,सरोज , नीता शुक्ला आदि के द्वारा अन्नप्राशन ,चौपाल पे बात संतुलित आहार , किचिन गार्डन आदि विषयों पर गोष्ठिओं का आयोजन वृहद जनसमूह को लक्षित कर किया गया I जिसका उद्देश्य नीति आयोग द्वारा आकाक्षात्मक विकासखंड के परफॉर्मेंस इंडिकेटरों में उन्नयन करना था I इन समस्त कार्यक्रमों में सम्पूर्ण विकासखंड के 210 आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 हजार से अधिक लक्षित हितग्राहियों को जागरूक किया गया I
कायर्क्रम के दौरान प्रथम 1000 परियोजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुभव गर्ग द्वारा बताया गया कि आकांक्षी जिला प्रोग्राम के लिए हमने बहुत ही सरल रणनीति से काम किया है, क्योंकि सर्वांगीण विकास, सर्व-स्पर्शी विकास, सर्व-हितकारी विकास ये अगर हम नहीं करते हैं तो आंकड़े भले संतोष भी दें, लेकिन मूलत: परिवर्तन संभव नहीं होता है। इसलिए आवश्यक है कि ग्रासरूट पर परिवर्तन करते हुए हमें आगे बढ़ना है।
तीन अक्तूबर से नौ अक्तूबर, 2023 तक मनाए जाने वाले ‘संकल्प सप्ताह’ में प्रत्येक दिन एक विशिष्ट विकास थीम को समर्पित है, जिस पर सभी आकांक्षी ब्लॉक काम करेंगे। पहले छह दिनों की थीम में ‘संपूर्ण स्वास्थ्य’, ‘सुपोषित परिवार’, ‘स्वच्छता’, ‘कृषि’, ‘शिक्षा’ और ‘समृद्धि दिवस’ शामिल हैं। सप्ताह के अंतिम दिन यानी नौ अक्तूबर, 2023 को पूरे सप्ताह के दौरान किए गए कार्यों का ‘संकल्प सप्ताह-समावेश समारोह’ उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
पिरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनवर हुसैन खान ने बताया की एस्पिरेशनल ब्लॉक्स प्रोग्राम (एबीपी) का उद्घाटन 7 जनवरी 2023 को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। यह जमीनी स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन और विकास को चलाने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता है। एबीपी भारत के 329 जिलों में फैले 500 महत्वाकांक्षी ब्लॉकों पर ध्यान केंद्रित करता है। इसका प्राथमिक उद्देश्य इन क्षेत्रों में शासन और सार्वजनिक सेवाओं की डिलीवरी को बढ़ाकर नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है।
पहले छह दिनों के विषय इस प्रकार हैं:
समग्र स्वास्थ्य: इन ब्लॉकों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक दिन।
सुपोषित परिवार: यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करना कि परिवारों को पौष्टिक भोजन मिले, जिससे समुदाय के समग्र स्वास्थ्य में वृद्धि हो।
स्वच्छता: इन ब्लॉकों में स्वच्छता और स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देने, एक स्वस्थ वातावरण बनाने का एक ठोस प्रयास।
कृषि: ग्रामीण समुदायों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए कृषि विकास पर जोर।
शिक्षा: शैक्षिक अवसरों में सुधार और गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा तक पहुंच की दिशा में काम करना।
समृद्धि दिवस: आकांक्षी ब्लॉकों में आर्थिक विकास और समृद्धि को समर्पित एक दिन।
सप्ताह के अंतिम दिन 9 अक्टूबर को पूरे सप्ताह के कार्यों को संकल्प सप्ताह समावेश समारोह के रूप में मनाया जाएगा।
यह उत्सव पूरे सप्ताह हासिल की गई कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रगति को पहचानेगा और सम्मानित करेगा। यह नागरिकों के जीवन पर आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम और ‘संकल्प सप्ताह’ के सकारात्मक प्रभाव को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here