बलवान सिंह
बाराबंकी।नारायण सेवा संस्थान (लखनऊ) के तत्वावधान में आज देवा रोड बरेठी स्थित संस्थान मुख्यालय में श्री लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का त्रिदिवसीय कार्यक्रम वैदिक विधि विधान एवं पूजन अर्चन के अलावा मूर्ति स्थापना के साथ संपन्न हुआ। संस्थान की ओर से आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक रहे। बतौर विशिष्ट अतिथि विरेन्द्र प्रकाश (क्षेत्र संघचालक) व कृष्ण मोहन (अवध संघ चालक) के अलावा भारी संख्या में संस्थान के पदाधिकारी, श्रद्धालु, महिलाएं, कृषक व आस्थावान जन उपस्थित रहे।
नारायण सेवा संस्थान की और से आयोजित मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि नारायण सेवा संस्थान समाज को नई दिशा देने का काम करेगा। संस्थान के माध्यम से बेरोजगार नौजवान कृषक एवं महिलाओं को स्थानीय स्तर पर कृषि एवं पशुपालन आधारित रोजगार सृजन के लिए प्रशिक्षण की भी दूरगामी योजना तैयार की जाएगी। इसके लिए विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर काम किये जाने की जरूरत है। श्री पाठक ने कहा कि स्थानीय स्तर पर बेरोजगार नौजवान एवं महिलाओं को प्रशिक्षणोप्रान्त उन्हें कुशल श्रमिक व प्रगतिशील किसान के रूप में पारंगत कर उन्हें रोजगार सृजन हेतु ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि नवयुवकों व कृषकों का पलायन रुक सके। उपस्थित लोगों का आवाहन करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नारायण सेवा संस्थान ने समाज को गतिशील एवं राष्ट्रीय भावना को विकसित करने का जो लक्ष्य तय किया है उससे परिवार समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में प्रभावी सहयोग मिलेगा और इसके लिए संस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को साधुवाद देना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष प्रभु नारायण ने किया। मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता के द्वारा आयोजन बेबसाइसड का लोकार्पण भी उपमुख्यमंत्री द्वारा किया गया। संस्थान के पदाधिकारी कार्यक्रम संयोजक अजय श्रीवास्तव अज्जू , कार्यकारी अध्यक्ष विपिन सिंह, ट्रस्टी देवेंद्र श्रीवास्तव मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, समाजसेवी रुपनारायण, पर्यावरणविद आर पी सिंह, देवराज सिंह एडवोकेट, महिला पदाधिकारी मोनी गौतम, गुड़िया यादव व समाजसेविका अनुराधा सिंह, किसान नेता परशुराम रावत आदि ने उप मुख्यमंत्री को भारत माता का चित्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। समापन अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संस्था पदाधिकारीयों के साथ नव स्थापित भगवान लक्ष्मी नारायण मूर्ति के समक्ष पूजन अर्चन कर परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण रक्षण का भी संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान वेदपाठी ब्राह्मणों ने वेद मंत्रोच्चार कर वातावरण को गुंजायमान कर दिया और सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया: की कामना की।