फतेहपुर- सुसवन बुजुर्ग में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी विवाद जिसमें दो हुवे घायल।
सुसवन बुजुर्ग निवासी रामचेत पुत्री अंशु,अभिलाषा देवी,आभा देवी,राजून, रेशू कल शाम को स्कूल से वापस घर जा रही थी तभी बाइक पर सवार होकर जितेंद्र पुत्र अमरनाथ यादव आया और अचानक गाड़ी स्लिप होने पर गिर पड़ा तो लड़कियों के ऊपर कीचड़ के छींटे पड़ गए जिसमें लड़कियों ने जितेंद्र जितेंद्र को भला बुरा कहा मैं जितेंद्र नशे में होने के कारण कहा सुनी हो गयी जिसमे पूर्व प्रधान रामचेत की पुत्री ने थाने पर तहरीर देते हुवे कहा कि जितेंद्र मेरी लड़कियो से बदतमीजी कर रहा था जिसकी तहरीर के बाद थाने से फोर्स पहुँच कर जितेंद्र को खोज रही थी लेकिन जितेंद्र मौके पर नही मिला वही सुबह चेतराम पुत्र हृदय लाल, रामचन्द्र, निर्भय पुत्र राजून राम सहित अपने साथियों सहित लाठी डंडा व तमंचा लेकर जितेंद्र के घर लगभग 9:30 सुबह पहुँच कर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे जितेंद्र ने बताया की पूर्व प्रधान रामचेतन ने भद्दी गालियां देते हुवे कहा कि तुमने हमे वोट नही दिया है और फिर अपने साथियों सहित जितेंद्र को मारने पीटने लगा तभी जितेंद्र जान बचा कर भाग कर अंदर चला गया तभी पीछे से सभी लोग घर के अंदर घुस गये और तभी रामचेत ने गोली चला दिया जो कि जितेंद्र के दाहिने हाँथ पर लग गयी तभी जितेंद्र ने शोर करने लगा तभी मोहल्ले के लोग एकत्र होने लगे तभी जान से मारने की धमकी देते हुवे भाग निकले।
वही जितेंद्र पुत्र अमरनाथ थाने में तहरीर देते हुवे न्याय की गुहार लगायी।
वही थानाध्यक्ष दीनदयाल सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष से तहरीर मिल चुकी है मामले की उचित जांच कर कार्यवाही की जायेगी।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here