खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के मझिलगो चौकी अंतर्गत छीमी गांव के समीप ट्रेन से गिरकर अलग-अलग दो लोगों की मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अलग-अलग स्थानों से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। जिसमें से एक अज्ञात अधेड़ महिला की शिनाख्त नहीं हुई।
खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगो चौकी अंतर्गत छीमी गांव के समीप ट्रेन से गिरकर ग्राम चकलता थाना जामा जनपद जुमका झारखंड निवासी देबू मिर्जा उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र परवल मिर्धा की मौत हो गयी।बताया जाता है कि झारखंड से हिमाचल प्रदेश जा रहा था।वही पुलिस ने बताया कि यह दो दिन पूर्व की घटना है। इसी प्रकार से चक कटोघन कुशियारीपुर रेलवे गेट के समीप एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 33वर्ष की ट्रेन के टकराने से दर्द नक मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अलग-अलग स्थानों से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।वही पुलिस ने बताया कि गांव के आसपास के लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त कराया गया लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया।

रिपोर्ट – राजेश यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here