बाराबंकी सिरौलीगौसपुर में कानपुर के वर्तमान सांसद रमेश अवस्थी के भतीजे अपने परिवार व साथियों के साथ ग्राम बरोलिया स्थित पारिजात वृक्ष व कुंतेश्वर धाम के दर्शन पूंजन कर विश्वमानव कल्यांण की कामना किया। शनिवार को कानपुर के वर्तमान सांसद के भतीजे ने महाभारत कालीन देव वृक्ष पारिजात कुंतेश्वर के दर्शन पूंजन कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया इस अवसर पर अरविन्द अवस्थी मयंक त्रिपाठी भूपेन्द्र दीक्षित आकाश वर्मा अमित कुमार विजय अवस्थी एडवोकेट दीपक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे