16 तमंचा ढेर सारे कारतूस,उपकरण बरामद

दो शातिर अपराधी गिरफ्तार,दर्ज है 10 मुकदमा

आगामी चुनाव के लिए बनाया जा रहा तमंचा

फतेहपुर आगामी चुनाव में अशान्ति फैलने के लिए बनाए जा रहे अवैध शस्त्र की जानकारी मुखबिर के द्वारा पुलिस व एसओजी टीम को देने के बाद एक मकान के छत पर बनाये जा रहे अवैध शस्त्र फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में तमंचा कारतूस शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया है।मौके से दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया।पकड़ा गया एक शातिर अपराधी पर पहले भी कई मुकदमा दर्ज है।जिसका पुलिस ने खुलासा किया है।

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परिसर में बने मनोरंजन कक्ष में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना मलवां प्रभारी आलोक पांडेय व एसओजी प्रभारी अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने थाना क्षेत्र के दुर्जा का पुरवा मजरे पनई इनायतपुर गांव के रहने वाले अनन्त राम यादव 45 वर्ष के घर पर छापा मारा तो घर की छत पर अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री में 16 तमंचा जिसमे 12 अर्धनिर्मित व चार बने हुए 315 बोर,ढेर सारे कारतूस और उपकरण बरामद किया गया।पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।जिसमें मुख्य सरगना संतोष विश्वकर्मा 60 वर्ष जिसके ऊपर गुंडा 10 मुकदमा पहले से दर्ज है।और जिस घर पर शस्त्र बनाया जा रहा था अनन्त राम यादव पहली बार पकड़े गए है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई की जाएगी यह शस्त्र आगामी चुनाव में बेचने के लिए बनाया जा रहा था।जिससे कि अशान्ति फैलाई जा सके।खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here