फतेहपुर। दिल्ली से गया बिहार ट्रेन से जा रहे यात्री की अचानक ट्रेन में ही तबियत खराब हो जाने पर उसकी कुछ देर के बाद मौत हो गई। वहीं फतेहपुर स्टेशन में ट्रेन को रोक कर जीआरपी ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के जिला नवादा थाना गरदीगंज गांव राजौर निवासी ब्रम्हदेव का 48 वर्षीय पुत्र नरेश प्रसाद दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। बताते हैं कि वह छुट्टी पर ट्रेन से घर आ रहा था। तभी ट्रेन की बोगी में ही उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में मौत हो गई। बोगी में बैठे अन्य यात्रियों ने इसकी जानकारी टीटी को दी। जिस पर वायरलेस के जरिए टीटी ने स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। जिस पर फतेहपुर स्टेशन में गाड़ी रोक कर शव को जीआरपी ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक के पुत्र बृजेश कुमार ने दी है।