बाराबंकी जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जहांगीराबाद फोर्ट बाराबंकी के क्रिकेट ग्राउंड में 27 मई 2024 से आयोजित बाराबंकी प्रीमियर लीग 2024 के सेशन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दिनांक 16 जून 2024 को समापन हुआ जिसमे बाराबंकी व आस पास ज़िले की टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त रूप से हाजी मो इमरान अंसारी ,मो समीर खान, सोनू यादव, सक़लैन , और फैज़ान के द्वारा किया गया।
संस्थान के डायरेक्टर श्री संदीप सिंह मेजर जनरल (रिटायर्ड) ने कहा कि खेलो से शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती विकसित करने के आलावा कई तरह से लाभ प्रदान करता है जिस तरह शिक्षा व्यक्ति के जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है उसी तरह खेल भी सफलता का एक बड़ा स्रोत है।
मुख्य अतिथि श्री हिसाल बारी क़िदवई ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलो में भाग लेने से कई तरह के लाभ होते है। खेल और अन्य शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने से व्यक्ति का ध्यान ,अनुशासन,एकाग्रता, सामाजिक भागीदारी और खेल कौशल में सुधार होता है यह व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को बढ़ाता है।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच एआरजी टीम और इनिंग स्टार क्रिकेट क्लब टीम के बीच खेला गया जिसमे टीम एआरजी ने प्रारम्भ से ही टीम इनिंग स्टार पर अत्यंत आक्रामक रूख अपनाते हुए बेहतरीन गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण व बल्लेबाज़ी की बदौलत इनिंग स्टार क्रिकेट क्लब के (159/8 20 ओवर) के जवाब में (16.1 ओवर में 160/4) रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की और खिताब अपने नाम किया।
विजयी टीम एआरजी को एक लाख रुपये तथा उपविजेता टीम इनिंग स्टार क्रिकेट क्लब को इक्यावन हज़ार रुपये की नगद राशि उपहार स्वरुप एवं टीम एआरज़ी के नज़रुल हसन को मैन ऑफ़ दी सीरीज ,आकिब सबूर को प्लेयर ऑफ़ दी मैच आकाश मिश्रा को बेस्ट बॉलर तथा बाराबंकी कोर्ट डोमिनेटर टीम के आकाश मिश्रा को बेस्ट बैट्समैन का पुरूस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गयी।
मैच के समापन अवसर पर जिला बाराबंकी के सम्मानित मुख्य अतिथि गण प्रेजिडेंट डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन श्री हिशाल बारी क़िदवई जी ,डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन बाराबंकी के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट श्री देवेंद्र यादव जी श्री मनीष सिंह जी समेत अन्य विशिष्ट अतिथि गण एवं संस्थान के प्रॉक्टर डॉ कलीम ,प्रशासनिक अधिकारी श्री अब्दुल नावेद फार्मेसी के डॉ दबीर समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।