फतेहपुर/ खखरेरू क्षेत्र में खुले प्राइवेट नर्सिंग होमो के औचक निरीक्षण हेतु डिप्टी सीएमओ फतेहपुर डॉक्टर यू पी सिंह ने टीम के साथ आज शाम लगभग 6:30बजे खखरेरू के लाइफ लाइन क्लीनिक का किया औचक निरीक्षण किया जिसमें डिप्टी सीएमओ ने क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन संबंधी विभिन्न कागजातों की जांच किया जिसके विषय में डा० यू पी सिंह ने बताया कि क्लीनिक यूनानी चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत पंजीकृत है मौके पर उपस्थित ग्रामीणों एवं मरीजों ने बताया कि इस क्लीनिक में यूनानी से कम बल्कि एलोपैथ पद्धति से ज्यादा इलाज किया जाता है संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएमओ ने बताया कि यह क्लीनिक यूनानी पद्धति के अंतर्गत पंजीकृत है. यह क्लीनिक तो केवल बानगी है खखरेरू की दूरी जिले से लगभग 70 किलोमीटर है. खखरेरू क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीणों का कहना रहा कि यमुना पटरी क्षेत्र होने के कारण यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें बहुत कम ही छापेमारी के लिए आती जाती हैं जिससे इस क्षेत्र में नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी है .सरकारी अस्पतालों में सुविधा न होने के कारण इस क्षेत्र के ग्रामीण वासियों से ये नर्सिंग होम एवं क्लीनिक मजबूरी का फायदा उठाते हुए अधिक पैसे वसूलते हैं तथा अनाप सनाप इलाज भी करते हैं जिसका खामियाजा ग्रामीण गरीब जनता को भोगना पड़ता है कभी-कभी तो इनके इलाज के दुष्प्रभाव से लोग दूसरी गंभीर बीमारियों के भी शिकार हो जाते हैं और असमय मौत के मुंह में समा जाते हैं.