फतेहपुर कोंणार चौराहा के डेरा के रहने वाले तमाम ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। इन लोगों ने कहा कि यह लोग कोंणार चौराहा डेरा के रहने वाले हैं ग्राम में आबादी की जमीन ग्राम समाज में दर्ज है। सभी लोग 20 वर्षों से उस गांव में निवास कर रहे हैं। उक्त भूमि पर इन लोगों के कच्चे घर बने हुए हैं।इन लोगों ने आरोप लगाया की मुख्यमंत्री कॉलोनी हेतु आवेदन किया था जिसमें प्रार्थी गणों की कॉलोनी के लिए पहली किस्त आ गई थी। सभी लोग अपना मकान कच्चा गिरा करके निर्माण करवा रहे थे।वहीं क्षेत्रीय लेखपाल ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और दस-दस हजार रुपया की मांग किया और कहा की अगर सुविधा शुल्क नहीं दोगे तो कॉलोनी नहीं बनने देंगे। प्रार्थी गणों ने जिला अधिकारी से गुहार लगाई है कि उक्त लेखपाल के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई किया जाए ताकि इन लोगों का मकान बन सके। ज्ञापन देने वालों में विष्णु,दिनेश, विद्यासागर, जय लाल, कुसुम कली, रज्जी, शिवदेवी, फूलमती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।