खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के शाय नगर के पास अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए जिसमें एक की मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलेश उर्फ शनि प्रताप सिंह पुत्र गुलाब सिंह उम्र लगभग 32 निवासी बैरी व राममिलन पुत्र राममूरत सिंह उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी बैरी जो कि पेन्टर का कार्य करते थे कार्य की तलाश में शाय नगर की तरफ जा रहे थे जैसे ही शाय नगर गांव के पास पहुंचे पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिसे एम्बुलेंस द्वारा राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरु भेजा गया जहां पर डाक्टरों ने शैलेश उर्फ शनि प्रताप सिंह को मृत्यु घोषित कर दिया व राममिलन की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया है मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों में माता गीता देवी व भाई नवनीत प्रताप सिंह है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि अभी तक इस विषय में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है