फतेहपुर,,जिले में जरूरतमंद मरीज बृजेश सोनी पुत्र स्व शिव स्वरूप निवासी सुन्दर नगर कॉलोनी वर्मा चौराहा निवासी है । मरीज बृजेश के घुटने का ऑपरेशन होना था।जिस कारण डॉक्टर ने एक यूनिट एबी पाजिटिव रक्त की अवश्यकता बताई।
,जिले में रक्त की कमी के चलते पूरे जिले में एबी पाजिटिव रक्त उपलब्ध न था ।जानकारी सर्व फॉर ह्यूमैनिटी टीम को होते ही केस की जांच की गई। जिसमे तीमारदार रक्तदान कर सकता है। लेकिन उसका रक्त समुह मरीज से मैच नही हो रहा है। ,जानकारी होते ही केस सर्व फॉर ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया ।केस देखते सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य निर्भय निवासी जैदून फतेहपुर तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए और देर न करते हुए रात करीब 09 बजे जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र पहुच कर मरीज बृजेश सोनी के लिए अपना चौथा एबी पाजिटिव रक्तदान किया ,टीम की सेवा से प्रभावित होकर मरीज के तीमारदार ने मानस रक्तकेन्द्र में रक्तदान किया , जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके , इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से संतोष, विनोद, बिंद, सुलभ उपस्थित रहे ।।