बाराबंकी भ्रष्टाचार निवारण संगठन अयोध्या इकाई की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए राजस्व लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया दाखिल खारिज की रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल द्वारा 50 हजार रुपए मांग की गई थी जिसकी पहली किस्त के तौर पर 5 हजार रुपए घूस लिए जा रहे थे गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन की टीम द्वारा आरोपी लेखपाल के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है वही एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचार में डूबे राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया
जानकारी के मुताबिक सदर तहसील की ग्राम पंचायत भयारा के राजस्व लेखपाल मनोज कुमार सिंह के द्वारा एक व्यक्ति से जमीन की दाखिल खारिज की रिपोर्ट लगाने के नाम पर 50 हजार रूपए की मांग की जा रही थी रिश्वत न मिलने के चलते लेखपाल करीब 5 महीना से फाइल पर अपनी रिपोर्ट नहीं लगा रहा था भ्रष्ट लेखपाल की कार्य शैली से त्रस्त पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन के टोल फ्री नंबर पर शिकायत किया था
एंटी करप्शन की टीम के निर्देश पर पीड़ित व्यक्ति ने लेखपाल मनोज कुमार सिंह से संपर्क कर रिश्वत देने की हामी भर दी इसके बाद लेखपाल ने पहली किस्त के तौर पर 05 हजार रूपए लेकर उसे जिलाधिकारी आवास के सामने स्थित साई स्वीट्स पर बुलाया था जहां लेखपाल मनोज कुमार सिंह ने जैसे ही पीड़ित व्यक्ति से रिश्वत की रकम ली पहले से फील्डिंग लगाए एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल को नगर कोतवाली ले गई और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है