ब्रोकिंग न्यूज
न्यूज़ बस्ती
बस्ती से बडी खबर
CMO बस्ती के द्वारा गौर स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया
साफ सफाई पर ध्यान देते हुये आवश्यक निर्देश दिये गये
स्टाफ अटेण्ड्स को भौतिकता से जांच किया गया जिसमे पाच लोगो को अनुपस्थित पाया गया उन पाच लोगो के वेतन रोकने जैसे कडे निर्देश दिये गये तथा
कडे निर्देश देते हुये समय पर ड्यूटी आने को कहा गया और मरीजो से व्यवहार कुशल से इलाज करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
CMO द्वारा आदेशित करते कहा गया कि मरीजो से व्यवहारगत व्यवहार से बात किया जाये तथा मरीजो के बिशेष रुप से ध्यान दिया जाये
CMO द्वाराआवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि अपने कार्यो के प्रति सजग रहे और अपने दायित्वो को पूरे इमानदारी के साथ निर्वाह करने का कडे निर्देश दिये गये
आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि महिला चिकत्सक के जिले मे मेडिकल कालेज बन रहे जिससे महिला चिकत्सकों लेकर सरकार को बडी चिन्ता है महिला चिकत्सक के लिये सरकार कदम उठा रही है
आगे टिप्पणी करते हुये कहा कि महिला चिकत्सक का अभी संख्या कम है लेकिन पांच साल मे महिला चिकत्सकों कि संख्या मे इतनी बढ़ोत्तरी हो जायेगी जितनी कि मरीजो कि संख्या नही होगी
दिशा निर्देशो का आवश्यक पालन करने कहा गया cscकर्मचारियो को स्कूलों मे जाकर बच्चो और शिशुओ का इलाज हे तु कडे निर्देश दिये गये तथा सम्भव हो तो स्कूल मे इलाज किया जाये अन्यथा अस्पताल मे लाकर सुविधा जनक इलाज किया जाये अति आवश्यक कडे निर्देश दिये तथा कडाई से पालन करने हे तु कहा गया
बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकान्त
7081450020