दीपक कुमार मिश्रा

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
जन चेतना यात्रा लेकर बाराबंकी पहुंचे
पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इण्डियन पार्टी (पासी पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सरन प्रसाद पासी व प्रदेश अध्यक्ष राम सागर रावत का जनपद के कस्बा बदोसरांय व रसूलपुर में भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर पासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसरन प्रसाद पासी ने कहा कि पासी समाज का भी साम्राज्य हुआ करता था। पासी समाज से अनेकों वीर राजा व महाराजा हुए है।आज अधिक संख्या में होने के बाद भी हमारा अस्तित्व नही है क्योंकि पासी समाज बिखरा हुआ है। लोकतंत्र में जब तक पासी समाज की राजनीतिक भागीदारी नही होगी तब तक समाज का कल्याण नही होगा। राजनीति में पासी समाज की हिस्सेदारी की सोच के साथ ही पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इण्डियन पार्टी (पासी पार्टी) की स्थापना की गई है। संगठित होकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करे ताकि पासी समाज की पहचान बने और खोया हुआ सम्मान वापस मिल सके।
प्रदेश अध्यक्ष रामसागर रावत ने कहा कि हमारे शोषित पासी समाज को वोट के नाम पर राजनीतिक पार्टियों ने छला है। सबसे बडा नुकसान पासी समाज का किया गया है। उन्होंने पासी समाज से अपील किया कि पूरा पासी समाज पासी पार्टी के बैनर तले संगठित हो। इस मौके पर पवन साहेब प्रदेश अध्यक्ष संत समाज, जनार्दन गुप्ता, दुर्गा प्रसाद वर्मा, सरदार वीरेंद्र सिंह, बाबूलाल रावत जिलाध्यक्ष, भाई लाल आदि ने विचार व्यक्त किये।रसूलपुर में राजकुमार रावत, फूलचंन्द्र सोनकर, रामरुप सोनकर, अजय कुमार रावत, अज्जू, रामकरन रावत आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here