जिला पंचायत से बनाई जा रही सड़क
दो ठेकेदार मुनाफे के चक्कर में ग्रामीणों के साथ कर रहे छलावा
संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर
फतेहपुर असोथर /एक किलोमीटर सड़क का घटिया निर्माण कराए जाने से बरेंडा के ग्रामीण नाराज हैं निर्माण कार्य रुकवा दिया है ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क में आरसीसी डस्ट नहीं डाली जा रही पानी का छिड़काव भी नहीं हुआ डामर कम डालने से सड़क जल्दी टूट जायेगी
हसवा विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सातों जोगा के मजरे बरेंडा की सड़क एक दशक पूर्व से टूटी थी जब सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों में ललक जागी कि इस बार अच्छी सड़क बन जाएगी और आने जाने में सहूलियत होगी लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा सड़क निर्माण में खानापूर्ति किए जाने से ग्रामीण निराशा है और सड़क निर्माण में पग पग रोड अटका रहे हैं एक सप्ताह से यह समस्या सड़क निर्माण में लगे श्रमिकों और ग्रामीणों के बीच चल रही है इसकी जानकारी ठेकेदार और और अवरअभियंता को भी है लेकिन सड़क निर्माण में सुधार नहीं आया इसी वजह से सड़क निर्माण में गति नहीं आ रही है
असोथर विजयीपुर मार्ग से ससुर खदेरी नदी पुल के आगे से बरेड़ा को जोड़ने के लिए निचली गंगा नहर तक एक किलोमीटर सड़क का निर्माण जिला पंचायत के द्वारा कराया जा रहा है घटिया निर्माण से नागरिक नाराज है सड़क के किनारे दोनों तरफ धूल और कूड़े के ढेर पड़े हैं जिन्हें ठीक से नहीं हटाया गया मीट्टी के ऊपर से गिट्टी डाल दी गई है गिट्टी के ऊपर आरसीसी की डस्ट नहीं डाली गई और ना पानी का छिड़काव किया गया है सड़क की दोनों दोनों पटरियों को भी दुरुस्त नहीं किया गया और डामर डालने का काम शुरू हो गया है शनिवार को सड़क का निर्माण 400 मीटर तक हो गया है आगे के निर्माण में ग्रामीण पूरी तरह से मानक पूर्ण होने तक अड़ंगा गए हैं सड़क नहीं बनने दे रहे हैं ठेकेदार के श्रमिक रात में सड़क बना रहे थे ।
सड़क निर्माण का टेंडर जिस फार्म को दिया गया है उस फॉर्म ने पेटी में दूसरी फर्म को टेंडर दे दिया है इसी वजह से सड़क निर्माण सही ढंग नहीं हो रहा है
दो ठेकेदार प्रॉफिट कमाने के चक्कर में ग्रामीणों के साथ छलावा करने में लगे हैं गांव के दीपक सिंह, बसपा नेता रामनारायण निषाद ने निर्माण कार्य में उंगली उठाई है पहाड़िया डेरा के छोटेलाल रमेश कुमार बरेंडा के गुलाब शिवराज शिवम सुंदर निषाद सहित नागरिकों ने सड़क निर्माण को रुकवा दिया है उनका कहना है कि इस सड़क में पहले डस्ट डाली जाए इसकी दोनों पटरियो को ठीक किया जाए और पानी का छिड़काव करके रोलर से सड़क को बैठाकर इसके बाद डामरयुक्त मिश्रण डालकर अच्छी सड़क मानक के अनुसार बनायी जाय।