फतेहपुर।विकास खंड मलवा के सांई,मौहार,पहुर विभिन्न गावो मे गणेश पूजा पंडालो मे भक्तो की भीड़ उमड़ रही है।भक्ति मे लीन भक्त गजानन की आरती पूजा भजन कर रहे है और विघ्नहर्ता से विघ्नों से दूर रखने की याचना किया।भजन गजानन करदो बेड़ा पार आज हम तुम्हे मनाते है…।बलेश्वर मंदिर मे आचार्य महेश पांडेय ने कथा सुनाई।युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़,भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष रुद्रपाल सिंह गौतम ने पूजन आरती किया।मौहार गाँव मे चल रहे गणेश पूजा मे सुबह शाम भक्त प्रथमपूज्य गजानन की पूजा अर्चना कर रहे है।
भक्त अजीत सिंह,मयंक सिंह,मोहित सिंह ने बताया पूरे श्रद्धाभाव से भगवान गणेश की पूजा की जा रही है।महिलाये शाम को भजन कीर्तन करती है।दशरथ सिंह परिहार,शोला सिंह रहे।