कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय की शिक्षिका नेहा वर्मा, गरिमा दीक्षित मधु मिश्रा ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की।अनन्या दीक्षित अनुष्का सिंह अनन्या कौशल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया उपस्थित छात्र छात्राओं एंव अभिभावकों की ताली की गड़ गड़ाहट में वाह वाही बटोरी।
श्री कोटवाधाम विद्यापीठ इण्टर कॉलेज की ओर से आई आई टी जैम में चयनित विद्यालय के पूर्व छात्रों दीपक कौशल, लवकुमार शर्मा अभिषेक सिंह को क्षेत्र के वरिष्ठ सेवा निवृत्त शिक्षक संतराम सैनी जी द्वारा प्रति छात्र 11 हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
श्री कोटवाधाम विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह ने अपने उदबोधन में विद्यालय की प्रगति से विद्यालय प्रबन्ध समिति, अभिभावकों एंव छात्र छात्राओं को अवगत कराते हुए कहा कि वह स्वंय छात्र छात्राओं के घरों को पंहुच कर अच्छी एंव गुणवत्ता युक्त शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वर्तमान में 1750 बच्चे शिक्षार्जन कर रहे हैं।राम राज, आशुतोष कश्यप, शिवा लवलेश दिब्या को राष्ट्रीय छात्र वृत्ति तो वहीं राष्ट्रीय स्तर पर लोक गीत/ संगीत में प्रतिभाग करने वाले संदीप यादव विद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार सिरौलीगौसपुर पंहुच कर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी से मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर शिव दयाल वर्मा शेषनरायन तिवारी राम प्रकाश पूर्व प्रधानाचार्य आदि ने छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान एंव अंक पत्र वितरित किया। कार्यक्रम में रामपाल दास, सत्येन्द्र कुमार सिंह योगेन्द्र सिंह, राजकुमार, सुबोध कुमार, रमेश कुमार सिंह, सर्बजीत सिंह मनोज सिंह आदि अध्यापकों ने छात्र छात्राओं एंव अभिभावकों का उत्साह वर्धन किया।इस मौके पर सुरेश तिवारी झन्नू पान्डेय अनिल कुमार नीरवंशी, विजय कुमार कश्यप सहित तमाम अभिभावक भी मौजूद रहे।

संवादाता हस्सान रज़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here