फतेहपुर आज 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किया है।शहर से 10 किलोमीटर दूर बाँदा सागर मार्ग स्थित मंडी समिति में मतगणना होगी।मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया है और इस रूट पर चलने वाले वाहनों के लिए रूट बदल दिया गया है।
4 जून को मतगणना को लेकर एडीएम अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतगणना को लेकर 6 विधानसभा के हिसाब से हर विधानसभा में 14-14 टेबल लगाए गए हैं।मतगणना के लिए 84 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और 10 टीम अलग से रिजर्व रखा गया है।जोकि गर्मी को देखते हुए किसी कर्मी को दिक्कत होने पर लगाया जायेगा इसके अलावा पोस्टल,बैलट, इटीवीपीएम बैलट की गिनती के लिए अलग से 15 टेबल लगाया गया है 4 जून को मतगणना के लिए राधा नगर से बहुआ रोड पर आने जाने वाहनों के लिए रूट को बदलकर बाँदा जाने वाले रूट की गाड़ियों को कैची मोड से बिंदकी होकर ललौली से बाँदा के लिए निकाला जायेगा।उसी बाँदा से होकर फतेहपुर आने वाले गाड़ियों का रास्ता होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here