खागा(फतेहपुर) जनपद में इन दिनों पड़ रहीं हाड़ कंपा ठंड को देखते हुए आज क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने तहसील क्षेत्र के विकासखंड धाता अंतर्गत ग्राम पंचायत डेंडासई में गरीब असहाय एवं मजदूरी बुजर्ग महिलाओं एवं पुरषों को वितरण किए गए। इस कार्यक्रम की रूपरेखा व सहयोग ग्राम प्रधान डेंडासई राकेश द्विवेदी नें किया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खंड धाता अन्तर्गत ग्राम सभा डेंडासई के ग्राम पंचायत भवन में क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान की अगुवाई एवं तहसीलदार इंवेद्र कुमार ने गरीब, असहाय, निर्धन व मजदूरी करने वाले लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबलों वितरण किया गया। और इस मौके पर राजस्व कर्मचारियों ने पात्र महिला एवं पुरुषों को चिन्हित कर कंबल वितरण किया गए ।वही क्षेत्रीय जनता को सम्भोधित करते हुए खागा विधायक कृष्णा पासवान ने कहा क्षेत्र में वैसे गरीब, असहाय एवं मजदूरी करने वाले लोगों के लिए प्रशासन के माध्यम से लगभग 500 कम्बल मुहैया कराया गया है। जिसे मेरे द्वारा क्षेत्र से वह लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उन लोगों को चिन्हित कर कंबल का वितरण किया जा रहा है। और इन्होंने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। जिसके कारण प्रशासन के द्वारा हर गरीब असहाय एवं जरूरत मंदों को कंबल वितरण किया जायेगा।तथा इन्होंने आगे यह भी बताया की सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ की इस मोहिम को हर गरीब असहाय एवं मजदूर तक पहुंचाया जायेगा। जो जरूतमंद हैं इस योजना को हर गरीब,निशाहय व तक पहुंचाना मेरा कर्तब्य हैं ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान राकेश द्विवेदी,खागा मंडल अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, गुलजारी लाल पटेल, जितेंद्र पटेल,मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह,राजेंद्र गर्ग, अतुल सिंह, बिहारी लाल सिंह,नितिन सिंह, जितेंद्र सिंह ,अनुराग मिश्र, देवेश तिवारी,अतुल सिंह ठाकुर,मोनू सिंह ,प्रदीप कछवाहा,अनिल पांडेय अवधेश पासवान रामलाल पासवान, राजस्व कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्तााओं सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं गणमान्य मौजूद रहे।