विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस एवं षष्टी पूर्ति वर्ष पर एक पत्रकार वार्ता धनोखर स्थित हनुमान मंदिर के सत्संग हाल में हुई। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बृजेश वैश्य व जिला मंत्री राहुल कुमार ने विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष की उपलब्धियां बतायी। संत संपर्क,गौ रक्षा,सेवा कार्य,श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन,रामसेतु आंदोलन धार्मिक यात्राओं पर बृजेश वैश्य ने चर्चा की। विहिप जिला मंत्री राहुल कुमार ने विश्व हिंदू परिषद के द्वारा किए जा रहे सामाजिक समरसता, संस्कार,बजरंग दल,दुर्गा वाहिनी,मातृशक्ति,विधि प्रकोष्ठ,धर्म प्रसार के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धार्मिक पहचान,संस्कृति की रक्षा,धर्मांतरण,सामाजिक एकत,धार्मिक स्थलों के सुरक्षा,धार्मिक शिक्षा और जागरूकता,जनसंख्या असंतुलन व बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समाज पर अत्याचार जैसे प्रमुख मुद्दे हिंदू समाज के सामने चुनौतियां हैं। जिन पर विश्व हिंदू परिषद निरंतर कर रहा है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका गरिमा,नगर संयोजक राहुल वाल्मीकि,नगर सह मंत्री गौरव गुप्ता आदि उपस्थित थे।