सांदीपनि पब्लिक स्कूल अदमापुर कोरसम मे सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया तो बच्चे खुशी से झूम उठे।हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।हाईस्कूल मे प्रथम आरती शर्मा 93℅,द्वितीय साक्षी सिंह 92℅, तृतीय अंशिका 91℅ रही व इंटर मे प्रथम द्वितीय क्रमश:अनिकेत मौर्या व राज सिंह रहे।विद्यालय के प्रबन्धक आशीष सिंह के निर्देशन मे प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह,संरक्षक लालू सिंह,पप्पू सिंह,लवलेश सिंह,आलोक गौड़,अनूप पांडेय,कुलदीप साहू आदि रहे।

प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो फतेहपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here