संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
बाराबंकी। 21 सितंबर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद बाराबंकी में प्रस्तावित आगमन के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, 24 सितंबर को कलेक्ट्रेट के निकट विजय उद्यान पार्क में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की मूर्ति का अनावरण और राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी के ऑडिटोरियम मैदान में जनसभा को संबोधित करने के मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का आज जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्टेडियम, विजय उद्यान व ऑडिटोरियम स्थल पहुँचकर प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के विषय में सम्बंधित अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया, और आवश्यक निर्देश दिए।