रक्तमित्र आशीष सिंह की पहल से रक्तदान के प्रति फैल रही जागरूकता

बाराबंकी। इस भयंकर गर्मी में जहां लोगों का जीना दुश्वार होता जा रहा है। तापमान का बढ़ता पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। लेकिन जीवन – मरण के इस संकट के बीच आदर्श ने अपने आदर्शों का निर्वहन करते हुए एक जरूरतमंद को अपना खून दान कर इंसानियत की मिसाल पेश की है।
जनपद बाराबंकी के देवीगंज चौराहा स्थित पूरे दलसिंह निवासी आदर्श तिवारी ने दरियाबाद के एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए बृजेश कुमार को अपना खून देकर एक जीवन बचाने का काम किया। जानकारी के अनुसार बाराबंकी के रक्तमित्र आशीष सिंह (पर्यावरण सैनिक) को सूरज सोनी द्वारा जानकारी दी गई कि लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बृजेश को एबी नेगेटिव ब्लड ग्रुप की एक यूनिट खून की आवश्यकता है, इस दुर्लभ रक्त समूह के अभाव में बृजेश के पैर का ऑपरेशन रुका हुआ है। सूचना मिलते ही हमेशा की तरह आशीष सिंह ने अपने रक्त समूह ग्रुप सहित सोशल मीडिया ग्रुप पर इस संदेश को आगे बढ़ाया। जीवोत्थान सेवा समिति के विवेक सिंह सूर्यवंशी , सूरज सोनी व अनुज वर्मा सहित सभी ने प्रयास जारी किया और अंततः आदर्श तिवारी जो कि किसी काम से सीतापुर जा रहे थे लेकिन सूचना मिलते ही इस पुण्य और नेक कार्य को प्राथमिकता देते हुए किसी का जीवन बचाने के लिए आगे आए। फिलहाल पांच बार रक्तदान कर चुके आदर्श के इस कार्य की क्षेत्रवासियों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है। लोगों का कहना है वास्तव में रक्तदान से बड़ा कोई दूजा दान नहीं। इस गर्मी में तमाम लोग रक्तदान न करने के बहाना बनाते है लेकिन मानवता के नाते और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रक्तदान करना आवश्यक है। रक्तमित्र आशीष सिंह ने बताया कि उनकी टीम लगातार रक्तदान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के साथ – साथ समय – समय पर शिविर का भी आयोजन करती है। दरियाबाद के विधायक एवम् प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश शर्मा की संरक्षणता में लगातार लोगों को जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जा रही है। मंत्री प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी, विवेक सूर्यवंशी, सूरज और अनुज सहित तमाम लोगों ने आदर्श की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here