प्रेमनगर संवाद। कस्बा प्रेमनगर में निरंकारी सत्संग समारोह का आयोजन संत निरंकारी मिशन जोन कानपुर के परम पूज्य महात्मा ब्रजेश निरंकारी महराज संयोजक के नेतृत्व में किया गया। जिसमें सद्गुरु का संदेश देकर जागरूक किया गया। और इस कार्यक्रम के समापन उपरांत भण्डारे का आयोजन किया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड ऐरायां अन्तर्गत प्रेम नगर कस्बे में अपने अनुयायियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बृम्ह की प्राप्ति भृम की संतुष्टि तब तक नहीं होती जब तक परमात्मा की प्राप्ति नहीं हो सकती। और उन्होंने कहा कि तब तक आपसी सद् प्रेम नहीं हो सकता जब परमात्मा की प्राप्ति हो जायगी। और तब भाई चारा होगा,आपसी भाई भाई होंगे।तथा उन्होंने कहा कि परमात्मा से प्रेम के लिए सद्गुरु की जरूरत होती है। और हर युग में एक समय में एक ही सद्गुरु आते है।जो परमात्मा का बोध कराता है।
इस कार्यक्रम के संयोजक केदारनाथ पाल, मनोज पाल,विजय, रमेश चंद्र अग्रहरि, सेवादार संदीप कुमार, कृष्णपाल, रामू मौर्य सहित सैकड़ों क्षेत्रीय भक्त मौजूद रहे।