जयकारों से आज गूजेंगे जनपद के सभी शिवालय
फतेहपुर। जनपद में कल ( आज ) संपन्न होने वाले महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में आने वाले भक्त गणों के दर्शन के लिए जिला प्रशासन ने जबरदस्त व्यवस्था को अंजाम दे रखा है। आज जिला अधिकारी अपूर्व दुबे और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने जनपद के सभी शिवालयों में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लेते हुए हर शिवालयों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। जनपद के दोनों आला अधिकारी सिद्ध पीठ तांबेश्वर मंदिर पहुंचकर समूचे परिसर का भ्रमण करते हुए स्थलीय निरीक्षण किया और आज शाम से ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। मालूम रहे कि महाशिवरात्रि के पर्व पर हर वर्ष तांबेश्वर मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसकी वजह से भारी पुलिस बल की सुरक्षा के नाम पर तैनाती की जाती है। महाशिवरात्रि के पर्व को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी उप जिला अधिकारी सदर और पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के कंधों पर होती है। इसके अलावा जनपद के सिद्ध पीठ थवईस्वर, गूडेश्वर, जागेश्वर, कुंडेश्वर मंदिर मझिल गांव, डूडेश्वर मंदिर पुरानी बिंदकी में कल ( आज ) उमडेगा भक्तों का जनसैलाब।