फतेहपुर जिले के हदगाव थाना क्षेत्र की अपाहिज लड़की के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर 2 वर्षों तक करता रहा शोषण लड़की ने जब शादी के बात युवक के सामने रखा तो उसका कहना था अपने पिता से दस लाख रुपए ला के दो उसके बाद हम तुमसे शादी करेंगे शादी का झांसा देते हुए युवा होटलों में ले जाकर लड़की से अपनी मनमानी करता रहा उसके बाद में शादी करने से युवक ने इनकार कर दिया वहीं पीड़िता न्याय के लिए स्थानीय थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक के चौखट तक गुहार लगाते नजर आई अगर पीड़ित वर्ग की मानी जाए तो उनका कहना है कि युवक ने शादी की बात की थी जब आरोपी युवक गौस उद्दीन ने शादी से मना कर दिया तुमसे शादी नही करूंगा यही जब बात आगे बढ़ने लगी और बात नहीं बनी तब जाकर आरोपी लड़के ने पेट्रोल डालकर लड़की को जलाने की भी कोशिश की गई उसी जगह पर जब इस मामले को पुलिस अधीक्षक से बात करि गयी तो पीड़ितों का कहना है पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा आपके साथ नया होगा कि जांच कराई जाएगी जांच के दौरान जो सच सामने आएगा उसके अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी