खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरियों का शिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन क्षेत्र में कहीं न कहीं चोरी की घटना होती रहती है प्राप्त जानकारी के अनुसार जगत पाल पुत्र सुरिज पाल निवासी शिवपुरी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरे घर के सामने बंधी दो बकरी व एक बकरा को रात के लगभग बारह बजे अज्ञात चोर चार पहिया वाहन में लादते देखते ही मैंने शोर मचाया लेकिन अज्ञात चोर वाहन से खखरेरू की तरफ लेकर भाग गये मैंने उसी समय 112 नवम्बर में फोन किया करते ही 112 नवम्बर की पुलिस मौके पर पहुंची व मौका मुआयना कर थाने में प्रार्थना पत्र देने को कहा बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले तय ही खखरेरु कस्बा में बिद्यार्थी बुक स्टाल से अज्ञात चोर दिन दहाड़े 15000 रुपए लेकर फरार हो गए थे जिसका सी सी फुटेज भी मौजूद था लेकिन अभी तक पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि प्रार्थना पत्र दिया है जांच करके कार्यवाही करते हुए चोरों को जेल के सलाखों में भेजा जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here