रामसनेहीघाट बाराबंकी: अहमदपुर चौकी पर बृहस्पतिवार को दुर्गा पूजा रामलीला एवं दशहरा को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन और जनता के बीच क्षेत्राधिकार सुमित त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय
ने क्षेत्र के सभी लोगों को शांति पूर्वक पर्वों को मनाने की सलाह दी। धार्मिक सौहार्द बिगड़ने वालों अराजक तत्वों पर खास निगरानी रखी जाएगी।मूर्ति विसर्जन के समय कोई हुडदंग बाजी करते पाया गया तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए । ताकि समस्या का समय से निस्तारण किया जा सके ।भाईचारे के साथ पर्व को मनाने की अपील की गई। कोतवाली प्रभारी ने आए हुए प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि डुग्गी पिटवा एवं ग्राम चौपाल लगाकर अपने गांव के किसानों को सूचित करें कि
खेतों में पराली ना जलाए। अगर कोई जलता पाया गया
सखत करवाई की जाऐगी।
चौकी प्रभारी संतोष राय, कांस्टेबल वरुण पूनिया, विपिन कुमार,भूपेंद्र सिंह,संदीप पटेल , छंदवल प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार, यादव ,अशोक मिश्रा, राजन मिश्रा, पुष्पेंद्र तिवारी, सुबास चंद,सहित क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।