।।

आज दिनांक 25 -05- 2024 को स्थान -पिपलेश्वर मंदिर चुरुवा थाना- बछरावां जनपद- रायबरेली में उमेश गुरुजी निवासी- शांति नगर* बछरावां जनपद- रायबरेली ,मूलनिवासी ग्राम सभा- मवैया थाना- शिवगढ़ जनपद- रायबरेली के निवासी हैं। जो कि अपनी इच्छा अपने घर पर- शांति नगर- बछरावां जनपद- रायबरेली में रामचरितमानस का पाठ कराया गया। तत्पश्चात हवन भी कराया गया।तदु प्रांत भूखे को भोजन प्यासे को पानी पिलाने के उद्देश्य से आज 25 म ई 2024 को स्थान चुरवा मंदिर में दोपहर1:00 बजे से रात्रि प्रभु की इच्छा तक भंडारे का आयोजन किया गया ।जिसमे शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी वर्मा नगर पंचायत बछरावां -अध्यक्ष ने पहुंचकर कार्यक्रम को सुशोभित कर भंडारे कार्यक्रम की गति प्रदान कर दी ।तत्पश्चात मंडल अध्यक्ष भाजपा- श्री प्रवेश वर्मा ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम का समापन किया।कार्यक्रम मेंश्री लोकतंत्र शुक्ला कविकार एवं अध्यापक, तेजनारायण अध्यापक, महेश, जेडी न्यूज़ के पत्रकार, विशाल यादव, अनूप बीमा एजेंट, मारुति मिश्रा, अन्य भारी संख्या शिक्षक वर्ग में पुरुष व महिलाएं सम्मिलित होकर बजरंगबली के प्रसाद को ग्रहण किया।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here