फतेहपुर – ललौली के बंधवा बहुआ लिंक मार्ग पर 10 घंटे जाम लगने से राहगीर हाफ गए। गौरी नहर पुलिया के पास ट्रक धसने से भीषण जाम की स्थिति इतनी लंबी रही बहुआ से लेकर चिल्ला घाट पुल तक जाम लगा रहा। करीब दस किलोमीटर लम्बे जाम में छोटी बड़ी गाडियां फंसी रही। कुछ गाड़ियां तो ललौली मुत्तौर घूम कर बहुआ गई और छोटी गाड़ियां खुरमा नगर से होते हुए बरवट से बहुआ के लिए निकली है। सुबह 8 बजे वन वे रोड खुल पाया। जिससे बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है। धर्मेंद्र सिंह, गट्टी गुप्ता, विजय सिंह, महना, उत्तम सिंह चदौरा ने बताया आए दिन गौरी पुलिया में लगता जाम जाम से रोजमर्रा की जरूरत का सामान, बच्चों का स्कूल आना जाना पूरी तरह से प्रभावित रहा। इसके कस्बा का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो रहा। दर्जनों गांव के राहगीर जाम के झाम में जूझते रहे। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा है।
खबर 2 फोटो
रेलवे ट्रैक पर मिला कैफे संचालक का शव, हत्या की आशंका पर घेरा थाना
- शव को सीधे पोस्टमार्टम हाउस भेजे जाने को लेकर जनता में बढ़ी नाराजगी
- केंद्रीय राज्यमंत्री व विधायक के उचित कार्रवाई कराने के भरोसे पर थमा गुस्सा।
फतेहपुर – औंग थाना क्षेत्र के बनियनखेड़ा गांव के रहने वाले लोकवानी केंद्र संचालक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ। शव की बरामद की के बाद पुलिस के सीधे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए जाने के मुद्दे पर जनता का आक्रोश भड़क उठा। ग्रामीणों ने थाना घेरते हुए हंगामा काटा। मामला बढ़ने पर अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई। क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मौके पर पहुंची और पुलिस कप्तान की मौजूदगी में गलत मिलने पर सबको विच्छेदन गृह ले जाने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई कराए जाने की बात का भरोसा दिलाया। तब जाकर जनता का गुस्सा शांत हो सका।
बुधवार रात गोधरौली के निकट रेलवे लाइन से कैफे संचालक दीपक विश्वकर्मा का शव बरामद होने की सूचना बनियनखेड़ा निवासी पिता मुकेश को मिली। मुकेश और परिजन मौके पर पहुंच पाते। उससे पहले पुलिस ने शव को बिना पंचनामा भरे पोस्टमार्टम को भेज दिया। जिस पर मृतक के परिजनों ने पुलिस की मिलीभगत के साथ हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। दोपहर बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की दखलंदाजी के बाद हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई। जिसमें कीचकपुर निवासी गौरव सिंह तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को नामित किया गया है।
इनसेट –
पांच घंटे तक घिरा रहा थाना
फतेहपुर। पुलिस ने इस घटना को हादसा बताया। उसी के बाद ग्रामीणों ने थाने को घेर लिया। थानाध्यक्ष विद्या यादव को महिलाओं ने पकड़कर अपमानित करने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने एसओ को अन्दर सुरक्षित किया। जिसके बाद दो गाड़ी पीएसी लेकर बिन्दकी डीएसपी सुशील कुमार दुबे मौके पर पहुंचे।
इनसेट –
थानेदार लाइन हाजिर
फतेहपुर। मामले को बढ़ता हुआ देखकर एसपी उदयशंकर ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष विद्या यादव को लाइन कर दिया। जांच के लिए एसओजी प्रथम व द्वितीय, फील्ड यूनिट टीम व बिन्दकी डीएसपी को लगाया। इसके अतिरिक्त सर्विलांस सेल सदर डीएसपी अरुण कुमार राय ने भी जांच शुरू की। जिसमें यह निष्कर्ष निकला है कि मृत्यु से पहले मृतक के मोबाइल से पुलिस को बताया गया कि दीपक की लाश पड़ी है। उसे उठा ले जाओ।
इनसेट –
एसडीएम बिन्दकी की राहत देने की घोषणा
फतेहपुर। कैफे संचालक की मौत पर एसडीएम बिन्दकी अनिलकुमार ने मृतक के पिता के नाम दो बीघा कृषि भूमि तथा एक प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की।
इनसेट –
सवाल: बिना पंचनामा के शव को पोस्टमार्टम क्यों भेजा
फतेहपुर। जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के साथ सरकारी कार्यक्रम पर निकली केंद्रीय राज्यमंत्री व जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति का काफिला सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का हुजूम थाने में देखकर दोपहर 12 बजे रुक गया। पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह ने एसओ विद्या यादव व डीएसपी बिन्दकी से पूरे मामले की जानकारी ली। साध्वी ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिना पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम हेतु क्यों भेज दिया गया ? परिजनों तथा ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। परिजनों ने कहा कि रेलवे लाइन से शव को लाने वाले तथा थाने पोस्ट मार्टम हाउस ले जाने वाले पुलिस कर्मियों तथा जिस वाहन से शव को ले जाया गया है उसे भी दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाय। जिस पर मृतक दीपक विश्वकर्मा के परिजनों को विश्वास दिलाया है कि दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी तथा हत्यारों को भी बख्शा नहीं जायेगा।
रिक्शा चालक का नाले में उतराता मिला शव
-आठ जनवरी की देर शाम गायब हुआ था रिक्शा चालक
- पत्नी की तहरीर पर नौ जनवरी को दर्ज हुई थी गुमशुदगी।
फतेहपुर – बिंदकी कोतवाली के नगर के हजरतपुर ठठराही मुहल्ला निवासी 45 वर्षीय रिक्शा चालक संतोष कुमार आठ जनवरी की देर शाम गायब हो गया था। अंबेडकर चौराहे के पास स्थित शराब ठेका के सामने रिक्शा खड़ा मिला था। स्वजन खोजबीन करते रहे न मिलने पर पत्नी रेखा देवी ने नौ जनवरी को कोतवाली में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार की दोपहर राहगीरों ने आंबेडकर चौराहे के पास बने नाले में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की पहचान कर शव को कब्जे में लिया है। पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने बताया कि रिक्शा चालक संतोष कुमार आठ तारीख को गायब हुआ था। आज दोपहर नाले में उतरता हुआ शव मिला है। पत्नी की तहरीर पर पहले ही गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी।
साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यकर्ताओं से की भेंट।
फतेहपुर – औग कस्बे में साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यकर्ताओ से भेट की व उसके बाद गांव में पंचायत भवन में कार्यक्रम में गई जिसमे उन्होंने औग के पीएचसी अस्पताल को सीएचसी अस्पताल में कन्वर्ट करने व अस्पताल को 24 घंटे खुले रखने की व्यवस्था की है। वही जनता ने खदरा रोड का नाला जो 800 मीटर और बनना है।उसकी मांग की जिसे साध्वी निरंजन ज्योति ने पूरा करने का आदेश बीडीओ को दिया। औग थाना क्षेत्र के गुधरौली गांव में पानी की समस्या को लेकर साध्वी जी ने कहा हम दोनो जगह नई पानी की टंकी का बोर करवा दिया है। जल्द ही टंकी बन कर दोनो गांव के लोगो को शुद्ध पेय जल पानी की व्यवस्था की जा रही है और बहुत सारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यकृम में साध्वी निरंजन ज्योति जी काफिला 2 घंटे तक थाने में रुका रहा। वही पर साध्वी ने एसओ, एडिस्नल एसपी की मौजूदगी में इंस्पेक्टर विद्या यादव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में 51 किलो कि माला आदि साध्वी किसी भी नेता आदि को नहीं पहनने की अपील की और सभी लोग उस दिवगत आत्मा को शांति के लिए मौन रखा है।