✍️फतेहपुर-

खागा तहसील क्षेत्र के एक माफिया ने गरीब परिवार की दो बीघि जमीन जबरन लिखवा ली है। जिसकी शिकायत तहसील दिवस मे डीएम के समक्ष की गई है। डीएम ने मामले मे जांच के आदेश दिए है।

*खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन निवासी निशा दुबे पत्नी स्व. विष्णु प्रसाद ने शिकायती पत्र मे बताया कि मेरा पुत्र शैलेंद्र दुबे मंदबुद्धि का है। इसका लाभ उठाते हुए नगर पंचायत खागा के गढ़ी मोहल्ला निवासी विनय सिंह उर्फ पुत्तू सिंह पुत्र स्व. जुगनू सिंह जो कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। बताया कि मेरे पुत्र को रामू के ट्यूबेल से उठा लिया और शराब पिलाकर मारपीट करके भय वश दबाव में लेकर कचहरी खागा में ले जाकर 27 जून 2023 को रामचंद्र सिंह पुत्र जुगनू सिंह ने पहले से बैनामा के कागजात तैयार करवाएं और भगवती पत्नी रामचंद व सरिता पत्नी विनय सिंह के नाम मेरे लड़के की पूरी दो बीघा जमीन का बैनामा करवा लिया है। मेरे लड़के शैलेंद्र दुबे का आधार कार्ड घर में ही रखा था और मेरे पुत्र का किसी बैंक में कोई खाता नहीं खुला है। उपरोक्त विनय सिंह व रामचंद्र सिंह पुत्र जुगनू सिंह ने फर्जी आधार कार्ड एडिट कर नशे की हालत में जबरदस्ती बैनामा करवाया है और कोई रुपया भी नहीं दिया। पीड़िता ने बताया कि मामले कि शिकायत 10 जुलाई 2023 को पुलिस अधीक्षक को दी गई। तभी से मेरे लड़के शैलेंद्र कुमार दुबे को अपराधियों द्वारा गायब कर दिया गया है और उसका कोई पता नहीं चल रहा है।

पीड़िता ने विनय सिंह, रामचंद्र सिंह पुत्रगण जुगनू सिंह समेत इस मामले मे शामिल सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here