खागा/फतेहपुर
कस्बा स्थित नवीन सब्जी मंडी खागा में व्यापारियों के बीच हुई हाथापाई रुपए चोरी के आरोप लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग।
कस्बा स्थित नवीन मंडी में सब्जी व्यापारियों के बीच आम व्यापारी व आढती तथा पल्लेदार के बीच कहासुनी को लेकर झगड़ा होने लगा सद्दाम, सहीद ,राकेश, आदि के बीच झगड़े में रूपये चोरी का मसला घंटो चलता रहा खबर लिखने तक दो नाम जद्द व पाँच अज्ञात मे दोनो नाम जद्द को हिरासत में ले लिया गया कोतवाली कस्बा प्रभारी राजीव कुमार सिंह से जानकारी प्राप्त करने पर बताया कि लिखित तहरीर के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी /