फतेहपुर। थरियांव थानां क्षेत्र के चौकीदार का पुरवा गाँव के समीप माता पिता के साथ खेत गया तीन वर्षीय मासूम खेलते खेलते कुँए में गिर गया जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम की मौत के बाद से मृतक के घर मे कोहराम मचा हुआ है सभी का रोरोकर हाल बेहाल है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के चौकीदार का पुरवा गाँव निवासी जागेश्वर लोधी व उसकी पत्नी सुमन कल दूसरी पहर गाँव के समीप खेतो में धान काटने गए थे। उनके साथ उनका तीन वर्षीय पुत्र रवि शंकर उर्फ शोनू गया था। दोनों पति पत्नी धान काटने में मशरूफ गए तो बच्चा खेलते खेलते खेतो के समीप कुँए के पास पहुंच कर कुँए में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पति पत्नी धान काटकर जब दोनों फारिग हुए तो बच्चे की तलाश शुरू किया। तलाश करने के बाद भी जब कुछ पता नही चला तो घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी बच्चे की तलाश में जुट गई तभी पुलिस के जवानों की नज़र खेत के समीप कुँए पर पड़ी तो कुँए में जाकर देखा बच्चे का शव कुँए में दिखाई दिया। शव को कुँए से बाहर निकला कर कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।