।।
बलवान सिंह
दिनांक 15 मई 2024 को स्थान मिनी स्टेडियम लालगंज रोड- बछरावां जनपद- रायबरेली में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। बड़ी माला पहनाकर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ,नगर पंचायत अध्यक्ष- शिवेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत रावतसिंह से सम्मानित श्रीमती अनुप्रिया पटेल को किया गया। तत्पश्चात श्रीमती अनुप्रिया पटेलमंत्री जी ने अपने वक्तव्य से सबको अवगत कराया की भाजपा की सरकार सबसे उच्च सरकार है। यह सभी गरीबों के लिए समानता का व्यवहार करती है। वह सभी के लोगों के लिए बिना जाति-भेद भावसे काम करती है। भाजपा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जनता को बिना किसी भेदभाव के साथ मिल रहा है।बैठक में उपस्थित लोगों में जिला अध्यक्ष रायबरेली अपना दल एस पार्टी श्री सत्येंद्र कुमार पटेल, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, मानसिंह पटेल, लालजी कनौजिया, श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश, श्री ए के शर्मा ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,
शिवेंद्र सिंह उर्फ
रामजी वर्मा अध्यक्ष- नगर पंचायत बछरावां, मारुति मिश्रा- जिला महामंत्री,, पवन पटेल, श्री लक्ष्मीकांत रावत पूर्व प्रत्याशी, धर्मपाल पटेल, राम अवध पटेल प्रधान टोडरपुर, श्री अरुण नारायण पटेल ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ, श्री रामलाल अकेला पूर्व विधायक, कुंवर वीरभान सिंह सभासद बछरावां,भाजपा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। नीलम पटेल प्रधान नीम टीकर, दीपक प्रधान सैंहगो, दीपक सिंह प्रधान अमावा, संतराम प्रधान कुंडौली,के अलावा
इस जनसभा में अपारर्जन समूह अपने प्रिय नेता को सुनने के लिए सुदूर ग्रामीण अंचलों से आए हुए सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।