पेड़
खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित लक्ष्मी बाई नगर में कनपुरवा खखरेरू के मध्य बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र के पास आज सुबह लगभग 6बजे चिल्ला का पेड़ रोड़ में गिर गया जिससे बिजली का खम्भा टूट गया व व11हज़ार हाईटेंशन तार टूट कर गिर गयी इस घटना से आने जाने वाले लोग बाल बाल बचे किसी के आहत होने की कोई सूचना नहीं मिली पेड़ और बिजली का खंभा के रोड़ में गिरने से रास्ता बाधित हो गया जाम की स्थिति पैदा हो गई थीं ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीणों की मदद से रोड़ से पेड़ को हटवाया गया इस सम्बन्ध में जेई आदित्य त्रिपाठी से बात करने पर बताया है कि पूरा समान उपलब्ध है लाइनमैन को बता दिया गया है जल्द ही लाइन सुचारू रूप से दुरुस्त कर चालू करवा दिया जाएगा