दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के ग्राम मधवापुर में तालाब की खुदाई करवाने गये ग्राम रोजगार सेवक व ग्रामीणों में मारपीट दोनों पक्षों की तहरीर पर कोतवाली बदोसराय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोटहिलों को चिकित्सकीय परीक्षण एंव उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर भेजा जंहा एक चोटिल की हालत नाज़ुक देख प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
मामला थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम मधवापुर का है जंहा के रोजगार सेवक बीरबल वर्मा गांव के रहिके तालाब की खुदाई करवाने को फावडा डलिया लेकर सुबह करीब 8 बजे पंहुचे तभी तालाब के पास रहने वाले मथुरा उसके पुत्र गजेन्द्र आदि ग्राम रोजगार से अभद्रता करने लगे उसके मना करने पर लात घूंसा डंन्डे से जमकर पिटाई कर दी। जब यह बात ग्राम प्रधान को पता चला वह लोग भी मौके पर पंहुच कर दूसरे पक्ष से जानकारी करते करते रोजगार सेवक व उसके समर्थकों ने गजेन्द्र,माता तुलता देवी व मथुरा प्रसाद की लात घूसों से पिटाई कर दिया। दोनों पक्ष थाने में पंहुचे और अपनी अपनी तहरीर दी। गजेन्द्र के पिता मथुरा प्रसाद का कहना है कि थाने पर गजेन्द्र की तबियत बिगड़ी उसके पिता आदि उसे लेकर संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले जा रहे थे कि पावर हाउस के निकट, प्रेम वर्मा, सुभाष फूलचंद्र ज्ञान चन्द्र आदि ने जमकर पिटाई कर दी।जिसे संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले जाया गया जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने चोटिल गजेन्द्र का प्राथमिक उपचार कर हालत नाज़ुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। एस एस आई लालता प्रसाद ने बताया है कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।