बाराबंकी/कोतवाली रामनगर महादेवा चौकी क्षेत्र। अवध राम पूरवा ग्राम पंचायत जैतपुर। मृतक महिला का नाम लक्ष्मी उर्फ महिमा की मृतक महिला के पिता मन्साराम का कहना है की 11 मई को अपनी लड़की की शादी राजवीर पुत्र रामवीर अवध राम पूरवा ग्राम पंचायत जैतपुर कोतवाली रामनगर तहसील रामनगर जनपद बाराबंकी इन्हीं के वहां अपनी लड़की की शादी की थी। मृतक महिला के पिता मंसाराम गांव अभनापुर पोस्ट गोडा देवरिया कोतवाली रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर के निवासी हैं। मंसाराम का कहना है कि मुझे सूचना मिली कि आपकी लड़की लक्ष्मी उर्फ महिमा लगभग 20 वर्ष की हालत बहुत खराब है। खबर पाते ही मैं अपने दामाद राजवीर पुत्र रामवीर अवध राम पूरवा जैतपुर दामाद के घर पहुंचा। तो देखा कि मेरी लड़की मृतक अवस्था में पड़ी है। सूचना पाते ही कोतवाली रामनगर कोतवाल रत्नेश पांडे, व महादेवा चौकी पर चार्ज पाऐ हुऐ, श्रीनाथ मिश्रा, अपने दल बल के साथ परिजनों को समझा बूझकर मृतक महिला की को शील कर छोटा हाथी डाला पर लदवा कर मृतक महिला का सव महादेवा चौकी लाया गया। मृतक महिला के पिता व भाई आशीष चौहान व उनके परिवरीजन महादेवा चौकी पर पहुंचे। तब महादेवा चौकी का चार्ज पाए हुए , श्रीनाथ मिश्रा ने पारिवारि जनो से कहा की आप लोग कोतवाली रामनगर जाइए बड़े साहब ने आपको बुलाया है। मृतक महिला के पारिवारिक जन महादेवा कोतवाली रामनगर जाने वाले ही थे। तब तक तहसीलदार सीमा भारती महादेवा चौकी पर पहुंची, और पहुंच कर चार्ज पर तैनात श्रीनाथ मिश्रा, व मृतक महिला के पारिवारिक जनों से वार्ता की। उसके बाद महिला के पारिवारिजन कोतवाली रामनगर पहुंचे, मृतक महिला के पिता का कहना है की मेरा दामाद राजवीर पुत्र रामवीर व दामाद के परिवरीजन घर से भाग गए हैं। क्षेत्रीय पत्रकार ने जब कोतवाली कोतवाल से वार्ता में पूछा गया तो कोतवाल रत्नेश पांडे का कहना है की मृतक महिला के परिवरीजन की तरफ से कोई शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। शिकायती प्रार्थना पत्र मिलने पर दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावेगी। मृतक महिला का सव पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर पता चलेगा की महिला की मृत्यु कैसे हुई।