इटावा-विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान घर घर दस्तक जो 31 अक्टूबर तक चलेगा,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा के साथ घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूक किया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को कुछ नियम पालन करने होंगे जिसके लिए सरकार ने घर-घर पर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें लोगों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरूक किया जा रहा है आज मैंने घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों की रोकथाम हेतु कुछ सावधानी बरतने के लिए कहा है जिसमें मच्छरों से बचने के लिए पूरी बाॅह की कमीज, पेंट और मोजे पहने।मच्छरदानी का प्रयोग करें पानी को एक जगह इकट्ठा न होने दें, शौच के लिए हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, खाने से पहले और शौच के बाद अपने हाथ साबुन से जरूर धोए, पीने एवं खाना बनाने के लिए हमेशा इंडिया मार्क-।। हैंडपंप/पाइप पेयजल योजना के पानी का ही प्रयोग करें,
शरद बाजपेयी ने कहा कि अपने घरों के आसपास के गड्ढे में मिट्टी भर दें उसमें पानी इकट्ठा न होने दें क्योंकि इनमें जमा पानी में मच्छर पनपते हैं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें स्वच्छता से ही अच्छा स्वास्थ्य मिलता है।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री डिंपी शंखवार आशा डोली कुमारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।