बदलने के एक माह बाद ही फुंक गया नया ट्रांसफार्मर
संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/नगर पंचायत असोथर के सुजानपुर वार्ड में पिछले चार दिनों से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। हालांकि 2017 से लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर पहले बिजली विभाग ने नया 63 केवीए का ट्रांसफार्मर तो बदल दिया था, लेकिन यह ट्रांसफार्मर एक माह भी नहीं चला। जिस कारण सैकड़ों परिवार फिर से अंधेरे में डूब गए। गांव में बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को पीने के पानी सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
शंकर सिंह, सुक्कू, लालता, राम मिलन, पप्पू, दिलीप के अनुसार सुजानपुर में 2 मई से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नही की।
जेई कमल कुमार ने कहा कि गर्मी और लोड अधिक होने के कारण यह डीपी 1 माह भी नहीं चल पाया है। अभी ट्रांसफार्मर गारंटी में है, कंपनी द्वारा लगाया जाएगा। कंपनी के अधिकारियों से बात हुई है। एक – दो दिन में लगाया जाएगा। जल्द ही समस्या दूर होगी।