अवैध स्टैंड जो की पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया पूरे उत्तर प्रदेश में सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ का आदेश है लेकिन अवैध स्टैंड संचालक बाज नही आ रहे है
आपको बताते चले अवैध स्टैंड संचालक पर नकेल जरूर कसी गई थी किंतु अधिकारी और स्टैंड के गुर्गों की मिलीभगत से रामादेवी चौराहे का स्टैंड शुरू कर दिया गया है जहा पर स्टैंड के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है वही दूसरी तरफ घंटाघर चौराहे का स्टैंड लगवाना और वसूली का वीडियो वायरल हुवा है फिलहाल विभाग कितने भी दावे कर ले लेकिन विभागीय अधिकारी आदेशों की ताक में रखते ही रहेंगे