आज दिनाकं 15/72054को समय लगभग 3बजे खागा नगर पंचायत के पश्चिमी बाईपास संग्रामपुर के निकट हाईवे पर झांसी के रहने वाले मां और बेटे बाइक से इलाहाबाद की तरफ कहीं जा रहे थे जो किसी काम से रोड के किनारे बाइक खड़ी कर लिए उसी समय पीछे से आया हुआ कोई अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मार कर भाग निकला जिससे मां और बेटे बुरी तरह हुए घायल राहगीरो ने उन्हें रोड से बाहर किया तथा एम्बुलेंस और पुलिस को फोन किया परंतु 1 घंटे तक ना तो एंबुलेंस पहुंची और ना ही पुलिस ।बाइक सवार दोनों मां बेटा दर्द से कराह रहे थे बेटा खून की उल्टियां कर रहा था क्योंकि उसके सिर पर गहरी चोट लगी थी। पुनः 1 घंटे के बाद एंबुलेंस को फोन किया गया तब जाकर एंबुलेंस पहुंची और एंबुलेंस पहुंचने के बाद खागा कोतवाली पुलिस के जवान भी पहुंचे तब जाकर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से हरदोसी एच सी भेजा गया बाइक सवार के पास से मिले मोबाइल के नंबर से पता चला की वह झांसी के रहने वाले हैं जिन्हें मोबाइल से राहगीरों ने उनके साथ हुए दुर्घटना की जानकारी दिया। बाइक का नम्बर UP 92AM 4205 था।
संवाददाता सुशील कुमार