प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़!

दरियाबाद,बाराबंकी। योगी सरकार सरकारी विद्यालयों में अच्छी शिक्षा को लेकर तरह – तरह के दावें करती है। लेकिन उनके शिक्षक लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। जी हां! पूरा मामला सोमवार जनपद बाराबंकी के विकासखंड दरियाबाद अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर का है। जहां पर सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनसे सिंचाई का काम करवाते नजर आए। जिसका वीडियो बनाने पर पत्रकार का कैमरा छीनने की कोशिश कर अभद्रतापूर्ण व्यवहार भी किया। विद्यालय के समयानुसार देरी से अभिषेक लगभग सुबह 09 बजे पहुंचते है और शैक्षिक कार्य न करने के बजाय बच्चों से सिंचाई का कार्य कराते नजर आए। जब विद्यालय कक्ष के बाहर मोबाइल लेकर घूम रहे अध्यापक अभिषेक के इस कृत्य को पत्रकार ने अपने कैमरे में कैद करने लगा तो उनके द्वारा कैमरा छीनने का प्रयास भी किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी से जब बात की गई तो उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही। खंड शिक्षा अधिकारी दरियाबाद से बात करने का जब प्रयास किया गया तब उनसे संपर्क नहीं हो पाया। निर्वाचन क्षेत्र लोकसभा अयोध्या का यहां चुनाव भी संपन्न होना है लेकिन बूथ कक्ष में खिड़की नहीं है। फिलहाल ऐसे लापरवाह और दुष्ट प्रवृत्ति के शिक्षकों पर कोई कार्रवाई होती है? या ऐसे ही लीपापोती कर मामले को ठंड बस्ते में डाल दिया जायेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here