01.➡थाना रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा क्षेत्र की जनता के सहयोग से 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया सरिया व मोटरसाइकिल बरामद –
थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.07.2024 को क्षेत्र की जनता के सहयोग से अभियुक्तगण 1. ननकू यादव पुत्र श्रीकृष्ण यादव 2.दद्दू नट पुत्र कमलेश नट निवासीगण ग्राम उधौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को कोटवा सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया सरिया व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल अपाचे UP41AM2630 बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना रामसनेहीघाट पर मु0अ0सं0 396/2024 धारा 303(2)/317(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया।

02.➡थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.07.2024 को मु0अ0सं0- 309/2024 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त साधू सरण पुत्र नन्दकिशोर निवासी मो0 कटरा कस्बा व थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को गोविन्द फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल UP32NQ2741 बरामद की गयी।

03.➡थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-
थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.07.2024 को मु0अ0सं0- 238/2024 धारा 103 भारतीय न्याय संहिता में वांछित अभियुक्तगण 1. मो0 शफीक अंसारी 2. मो0 शरीफ अंसारी पुत्रगण मो0 अजीज अंसारी निवासीगण ग्राम अब्बास नगर मजरे बहरौली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को दारापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद लाठी व एक अदद मोटरसाइकिल UP32BU5192 बरामद की गयी।

04.➡थाना दरियाबाद पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
थाना दरियाबाद पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.07.2024 को मु0अ0सं0- 296/2024 धारा 366/376/323 भादवि में वांछित अभियुक्त मुकेश कुमार राम पुत्र रामनरायन राम निवासी इकवारी पोस्ट विस्वर थाना गुठनी जनपद सीवान, बिहार को रेलवे क्रासिंग, भिटरिया सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया।

05.➡थाना सुबेहा पुलिस ने 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-
थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.07.2024 को अभियुक्ता आशा देवी पत्नी आशाराम निवासी ग्राम चौकी मजरे शहरी इस्लामपुर थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। अभियुक्ता के विरूद्ध थाना सुबेहा पर मु0अ0सं0 201/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

06.➡थाना कोठी पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद-
थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.07.2024 को अभियुक्त नन्दलाल पुत्र जगेसर निवासी नसीरपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से
लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोठी पर मु0अ0सं0 281/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here