दीपक कुमार मिश्रा

फतेहपुर,(बाराबंकी) ग्राम पंचायत उजरवारा मजरे उजरवारा पुरवा प्रार्थी मोहम्मद उमर पुत्र रोजन ने ग्राम प्रधान सुनील कुमार पुत्र रामनरेश के ऊपर आरोप लगाया है कि प्रार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था । जिससे प्रार्थी के खाते में भिन्न भिन्न किस्तों के माध्यम से खाते में पैसा एक लाख बीस हजार रूपये आये जिसमें ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने जबरदस्ती अंगूठा व बिड्राल के मध्यम से जबरदस्ती पैसा लेते चले गए।और प्रार्थी ने अपने रिश्तेदार , मेहमानों से पैसा उधार लेकर अपनी आवास को कंपलीट किया। कुछ बहुत गिट्टी मौरंग ग्राम प्रधान ने भेजवाया अब ग्राम प्रधान प्रार्थी से कह रहे हैं कि हमे बावन हजार चार सौ 55 रुपये दो प्रार्थी कह रहा है कि हमारा सारा पैसा तो आप ले लिये है। पहले हिसाब करिए इस पर ग्राम प्रधान ने खेत में प्रार्थी सिंचाई कर रहा था । इस पर ग्राम प्रधान ने बहला फुसलाकर प्रार्थी को कोतवाली फतेहपुर बुला ले गए । वहीं पर हमसे बिना बताए जोर दबाव से बावन हजार चार सौ 55 रुपये का स्टाम्प पर सुलह समझौता करवा लिए करवा लिए हैं जब ये बात प्रार्थी को पता चला कि पैसे का सुला समझौता करवाए है इस पर प्रार्थी ग्राम प्रधान के घर गया तो ग्राम प्रधान व नबी अहमद पुत्र गुलाम सहित मिलकर गाली गलौज करते हुए मारा पीटा जिससे प्रार्थी को गंभीर चोटें आई हैं। और प्रधान कह रहे अगर पैसे नहीं दो गे तो तुम्हे जान से मार देंगे इस पर प्राथी बहुत डरा हुआ है इसकी शिकायत बाराबंकी पुलिस अधीक्षक को की है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है । प्रार्थी न्याय के लिए दर दर भटक रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here