फतेहपुर,, हसवा के ऐतिहासिक कस्बे में स्वामी चंददास महाराज परिसर में तीन दशक से लगातार सुप्रसिद्ध कलाकारों को संचालित किया जा रहा है। जिसमें 10 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें कस्बे की सुप्रसिद्ध कलाकारों को द्वारा अपने अपने अभिनय द्वारा लीलाओं का मंचन किया जा रहा है। रामलीला मैदान में हजारों लोगों की भीड़ पहूंच कल रामलीला का आनंद लेते हैं।
विकास खंड हसवा कस्बे के बालकों को भगवान राम , लक्ष्मण , भरत , शत्रुघ्न और गुरु के वेशभूषा में तैयार किया गया । एक रथ में राम -लक्ष्मण बैठे तो दूसरे रथ में भरत शत्रुघ्न और अन्य रथ में गुरु को बैठाया गया । शिक्षक अखिलेश श्रीवास्तव ने सभी कलाकारों को आरती कर लडडू खिला कर गाँव में भ्रमण करने के लिए प्रस्थान किया गया। जहां छोटू सिंह ने भगवान की आरती उतारी और जयकारे लगाएं। और सभी बारातियों को चाय और बिस्किट खिलाया गया। भदौरिया मोहल्ला में रोहन सिंह ने अलग डीजे के साथ बारातियों का स्वागत किया गया।बारात बाजार मोहल्ला पहुंची । और बाजार शकरपुर रोड होते हुए बहापर पहुंची । शकरपुर रोड से पुराने बैंक ऑफ़ बड़ौदा रोड पहुंची। जहां नितिन पांडा और सहयोगियों ने बारातियों को चाय नाश्ता करवाया । इसके बाद केसरवानी मोहल्ले में कुमार मेडिकल स्टोर संचालक मंजेश केसरवानी ने भगवान की आरती उतारी और सभी बारातियों को चाय बिस्कुट का नाश्ता कराया गया। इसके बाद बारात बढ़ते हुए केशरी मैरिज हॉल पहुंचीं। जहां सभी रथ में और सभी बारातियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। तथा सभी बारातियों को प्रसाद वितरित किया गया। बारात मौर्य मोहल्ला पहुंची ।
संगत कुटी होते हुए प्राथमिक विद्यालय के पास पासिन पुरवा पहुंची। वहां से होते हुए बस स्टाफ पहुंचीं। और बस स्टॉप से स्टेशन रोड होते हुए यूको बैंक के पास पहुंची। जहाँ देवराज सिंह , बब्ला सिंह अशू सिंह, प्रिंशू सिंह, राम लक्षमण और भरत- शत्रुधन कलाकारों फूलों की माला पहनाकर आरती उतारी गई । इसके बाद लडडू खिला कर बारातियों को भोजन भी कराया गया। जोसियाना मोहल्ले में बबलू लोधी ने श्रीराम भगवान सहित अन्य कलाकारों को फूलों की माला पहनाकर आरती उतारी गई। और सभी कलाकारों और बारातियों को लडडू खिलाया गया । बड़ा चौराहे से रामलीला मैदान पहुंचीं। रामलीला मैदान में विधि विधान से भगवान का कलेवा कराया गया। और भगवान के जयकारे भी लगे। इस मौके पर अंशू सिंह, विनोद केशरी, कच्छू सिंह, उदयभान सिंह, सुमित सिंह,छोटू केशरी, उदयभान सिंह सेंगर, योगेन्द्र सिंह, करन सिंह, बब्लू सिंह, राजू, मनीष साहू, थारियावं थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह , राहुल सिंह, राम उजागर मिश्रा,भारी फोर्स के साथ मुस्तैद रहें। इस आलवा पीएसी सुरक्षा बल और मलवां, हुसैनगंज, हथगाम, थाना क्षेत्र के पुलिस फोर्स मौके तैनात रहे।