खागा/फतेहपुर खागा तहसील प्रांगण में जल संरक्षण संबंधी भूजल सत्ता मनाये जाने हेतु जल संरक्षण के अंतर्गत जल शक्ति अभियान 3 जागरूकता रैली का तहसील स्तर संयोजक कैप्टन संजय कुमार प्रधानाचार्य सुखदेव इंटर कॉलेज खागा के नेतृत्व में तहसील के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं एनसीसी एवं स्काउट सिंचाई विभाग से आए वे विभिन्न कर्मचारी गण की उपस्थिति में उप जिलाधिकारी खागा श्री मनीष कुमार एवं नायब तहसीलदार खागा श्री सिद्धांत कुमार ने इस जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया या जागरूकता रैली खागा के विभिन्न क्षेत्र से होते हुए तहसील प्रांगण खागा में संपन्न हुई इस रैली में सिंचाई विभाग का अपार सहयोग रहा तथा तहसील के अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा सहयोग प्रदान किया गया इस रैली के समापन पर कैप्टन संजय कुमार ने अपने जनसंदेश में बताया कि जल ही जीवन है जल संरक्षण की तरफ हर नागरिको को अपना व्यक्तिगत दे आवश्यक है ताकि जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके
जन जन तक जल पहुंचाना
जल संरक्षण अपनाना है