फतेहपुर ,,जिले के बिदंकी तहसील के अन्तर्गत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे दो द्विवसीय क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन बैडमिंटन, बॉस्केटबाल तथा शटल रन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई तथा इस क्रीड़ा समारोह का सफल समापन किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बी०ए० षष्ठ सेमेस्टर की छात्रा अल्कमा ने प्रथम, एम०ए० चतुर्थ की छात्रा अल्कमा ने द्वितीय व बी०ए० चतुर्थ की छात्रा तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बॉस्केटबाल प्रतियोगिता में फाइव स्टार टीम रत्नेश,अदिति,अंशिका,ललिता,अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान फो 5 की टीम अंशिका गुप्ता,दीक्षा, प्राची,अराध्या गुप्ता,सिगरा खातून ने प्राप्त किया। टीम बेटर 5 सेजल,प्रगति,अल्कमा,सोनिका,ईशा गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं। शटल रन प्रतियोगिता में अंजली ने प्रथम,अल्शिफा ने द्वितीय तथा प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री शरद चन्द्र राय (असिस्टेंट प्रोफेसर,शारीरिक शिक्षा,राजकीय महाविद्यालय फतेहपुर) ने छात्राओं की खेल के प्रति उत्साह और रुचि की तारीफ करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक विकास के साथ साथ टीम भावना का भी विकास होता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुशील कुमार ने छात्राओं के खेल में प्रदर्शन की सराहना की तथा उत्साहवर्धन किया। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग प्रभारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० अवधेश कुमार शुक्ला, डॉ० अरविन्द कुमार शुक्ला, डॉ० अंशुबाला, डॉ० प्रियंका रानी, डॉ० रत्नेश विश्वकर्मा,अभिषेक गुप्ता,समस्त कर्मचारी गण व छात्राएं उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here