केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दीप जला कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
खागा/फतेहपुर
✍️ फतेहपुर जनपद के नगर खागा में आज शिव गंगा मैरिज हाल में आल्हा गायन का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व नगर अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ने मा सरस्वती की प्रतिमा में दीप जला कर किया।आल्हा गायन के लिए सुप्रसिद्ध आल्हा गायिका शीलू सिंह राजपूत व पार्टी को बुलाया गया।शीलू सिंह की गायिकी को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति, व विशिष्ठ अतिथि अभय प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष फतेहपुर,कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पासवान,कार्यक्रम आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह, आदि मौजूद रही।